ज़ाकिर नायक पर मौलाना कल्बे जवाद साहब का बयान
ज़ाकिर नायक पर मौलाना कल्बे जवाद साहब का बयान आज मौलाना कल्बे जवाद साहब ने आतंकवाद के खिलाफ बोलते हुए कहा के दुनिया में जहाँ जहा...
https://www.qummi.com/2016/07/blog-post_9.html
ज़ाकिर नायक पर मौलाना कल्बे जवाद साहब का बयान
आज मौलाना कल्बे जवाद साहब ने आतंकवाद के खिलाफ बोलते हुए कहा के दुनिया में जहाँ जहाँ भी आज आतंकवाद है वो पैगम्बर मोहम्मद स्. और अहलेबैत अस. की तालीमात से दूरी का नतीजा है,आज पूरी दुनिया में आतंकवाद का एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है जिसमे स्कॉलर्स बनाए जाते हैं ,मौलवी बनाए जाते हैं,और फिर ये लोग इस्लाम के नाम पर नौजवानों को गुमराह करते हैं और कट्टरपंता को जन्म देते हैं ।
ज़ाकिर नायक इस नेटवर्क का एक हिस्सा है ,ज़ाकिर नायक ने मुल्ला उमर और ओसामा बिन लादेन की स्पीच में कई बार तारीफ की और वो अपने चैनल पर खुले आम उनकी आइडियोलॉजी के खिलाफ लोगों और सभी धर्मो के खिलाफ, नौजवानों को भड़कते रहते थे,ज़ाकिर नायक की स्पीच की सीड़ी और किताबें इंडियन मार्किट में मौजूद हैं।
मौलाना कल्बे जवाद साहब ने कहा के ऐसी आइडियोलॉजी और ऐसी किताबें हमारे देश और नौजवानों के लिए बहुत खतरनाक हैं ,इन सब पर जल्द से जल्द बैन लग्न चाहिए ,मौलाना ने कहा के जब तक वहाबी मुफ़्ती अपने फतवे वापस नहीं लेंगे आतंकवाद ख़त्म नहीं होगा ।
अभी सऊदी अरब में मस्जिदे नबवी के करीब ब्लास्ट हुआ तो सब लोग कहने लगे के अब तो सऊदी अरब में भी ब्लास्ट हो गया तो फिर वो टेररिज्म का गॉड फादर कैसे हो सकता है मौलाना ने कहा के हकीकत यही है के सऊदी मुफ्तियों के फतवे की वजह से ही ये ब्लास्ट होते हैं.
अगर आतंकवाद पर बैन लगन है तो ऐसी स्पीचेस ,सीडी और किताबों पर सबसे पहले बैन होना चहिये।