अली है नाम लक़ब जिसका सीस्तानी है




अली है नाम लक़ब जिसका सीस्तानी है 
अली का शहर नजफ़ उसे राजधानी है 

फकीह है और इमामे  जुमा का नासिर भी 
वही जो इब्ने मज़ाहिर का आज सानी है 

बस एक फतवे से दाईश को कर दिया जो 
लहू में उसके जईफ़ी में भी जवानी है 

कि जिसने मुल्क को फिरकों में टूटने ना दिया 
ये उसके इल्म औ फिरासत कि एक निशानी है 

कलम की नोक से जो सम्राज को कुचला 
क़लम में बूढ़े मुजाहिद के वो रवानी है 

कहे है जिसको नसारा अमन का पैग़म्बर
गुजारी जिसने इताअत में जिंदगानी है 

जहां में कौम वो जिंदा रहेगी जिसने जरी 
हर एक गौर में रहबर की बात मानी है |


.......जरी अब्बास 



Related

FEATURED 1561426256927930530

Post a Comment

emo-but-icon

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

इधर उधर से

Comment

Recent

Featured Post

नजफ़ ऐ हिन्द जोगीपुरा का मुआज्ज़ा , जियारत और क्या मिलता है वहाँ जानिए |

हर सच्चे मुसलमान की ख्वाहिश हुआ करती है की उसे अल्लाह के नेक बन्दों की जियारत करने का मौक़ा  मिले और इसी को अल्लाह से  मुहब्बत कहा जाता है ...

Admin

item