ज्ञान की बातें
एक गैर मुसलमान लड़की ने अपनी मुसलमान सहेली से पुछा तुम्हारे मज़हब में तो पर्दा वाजिब है और यह तो कुरान में भी बताया गया है | अल्लाह का हुक...

वो मुस्लमान औरत दिल में तो यही सोंचती होगी की यह अल्लाह से बगावत सिर्फ दुनिया में खुद की खूबसूरती को दिखाने और खुद को गैर मुस्लिम औरतों जैसा दिखाने के लिए ही है लेकिन मारे शर्म के कह ना सकी |
उसकी चुप्पी देख उसकी सहेली ने कहा मैं तुझे काबिल ऐ एतबार और वफादार नहीं समझती | जब तू अपने खुदा की न हुई तो मेरी वफादार क्या होगी |
जब तुझे अपने अल्लाह से ज्यादा दुसरे क्या कहेंगे इस बात की फ़िक्र है तू किसी और के नापसंद करने पे मुझसे भी मिलना बंद कर सकती है |
प्रतिक्रियाएँ: |