इमाम ज़ैनुल आबेदीन (अ .स ) ने कहा चार लोगों के साथ कभी नहीं रहना |
इमाम ज़ैनुल आबेदीन (अ .स ) ने कहा चार लोगों के साथ कभी नहीं रहना | एक बार इमाम ज़ैनुल आबेदीन (अ .स ) ने अपने बेटे इमाम मुहम्मद बाक़...
https://www.qummi.com/2018/08/blog-post_8.html
इमाम ज़ैनुल आबेदीन (अ .स ) ने कहा चार लोगों के साथ कभी नहीं रहना |

इमाम मुहम्मद बाक़िर (अ .स ) ने पुछा बाबा वो कण से चार लोग हैं ?
इमाम ज़ैनुल आबेदीन (अ .स ) ने फ़रमाया
१) बख़ील क्यों की यह तुम्हे ऐसे वक़्त में धोखा देगा जब तुम्हे उसकी ज़रुरत सबसे ज़्यादा हो गी |
२) झूट बोलने वाला क्यों यह तुम्हे क़रीब की चीज़ दूर बताएगा और ओर की चीज़ क़रीब और तुम हकीकत समझ ना पाओगे और नुकसान उठाओगे |
३) फासिक- यह तुम्हे लुक़मे की ख्वाहिश में बेच देगा |
४) क़ता ऐ रहमी करने वाला क्यों की अल्लाह ने क़ुरआन में इस्पे लानत की है |
