इमाम ज़ैनुल आबेदीन (अ .स ) ने कहा चार लोगों के साथ कभी नहीं रहना |

इमाम ज़ैनुल आबेदीन (अ .स ) ने कहा चार लोगों के साथ कभी नहीं रहना |  एक बार इमाम ज़ैनुल आबेदीन  (अ .स )  ने अपने बेटे इमाम मुहम्मद बाक़...



इमाम ज़ैनुल आबेदीन (अ .स ) ने कहा चार लोगों के साथ कभी नहीं रहना |

 एक बार इमाम ज़ैनुल आबेदीन (अ .स )  ने अपने बेटे इमाम मुहम्मद बाक़िर (अ .स ) से कहा बेटा ज़िंदगी में  क़िस्म के लोगों के साथ कभी मत रहना चाहे वो सफर में ही क्यों न मिल जाएँ | 
इमाम मुहम्मद बाक़िर (अ .स ) ने पुछा बाबा वो कण से चार  लोग हैं ?

इमाम ज़ैनुल आबेदीन (अ .स )  ने फ़रमाया 

१) बख़ील क्यों की यह तुम्हे ऐसे वक़्त में धोखा देगा जब तुम्हे उसकी ज़रुरत सबसे ज़्यादा हो गी | 

२) झूट बोलने वाला क्यों यह तुम्हे क़रीब की चीज़ दूर बताएगा और ओर की चीज़ क़रीब और तुम हकीकत समझ ना पाओगे और नुकसान उठाओगे | 
३) फासिक- यह तुम्हे  लुक़मे की  ख्वाहिश में बेच देगा | 
४) क़ता ऐ रहमी करने वाला क्यों की अल्लाह ने क़ुरआन में इस्पे लानत की है  | 

Related

moral stories 3804056629292858008

Post a Comment

emo-but-icon

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

इधर उधर से

Comment

Recent

Featured Post

नजफ़ ऐ हिन्द जोगीपुरा का मुआज्ज़ा , जियारत और क्या मिलता है वहाँ जानिए |

हर सच्चे मुसलमान की ख्वाहिश हुआ करती है की उसे अल्लाह के नेक बन्दों की जियारत करने का मौक़ा  मिले और इसी को अल्लाह से  मुहब्बत कहा जाता है ...

Admin

item