सच्चे दोस्त की पहचान मौला अली ने बताया |

किसी ने मुसलमानो के खलीफा हज़रत अली (अ.स ) से पूछा की कोई शख्स उसका सच्चा दोस्त है या नहीं यह कैसे पता किया जाय तो हज़रत अली ने फ़रमा...



किसी ने मुसलमानो के खलीफा हज़रत अली (अ.स ) से पूछा की कोई शख्स उसका सच्चा दोस्त है या नहीं यह कैसे पता किया जाय तो हज़रत अली ने फ़रमाया उसके साथ किसी दावत में जाओ और देखो वो दस्तरख्वान पे कैसा बर्ताव करता है ?
अगर वो अपनी प्लेट में पहले अच्छे अच्छे आइटम निकाल ले बिना यह सोंचे की तुम्हारे लिए भी कुछ रह जाय तो समझ लो यह तुम्हारा दोस्त नहीं है और मौक़ा पड़ने पे धोखा देगा |
अगर वो इन्साफ से जितना खुद ले उतना ही आपके लिए रखे तो यह तुम्हारा दोस्त है लेकिन जैसा आप करेंगे वैसा ही वो भी दोस्ती निभाएगा |
और
अगर वो पहले आपको खिलाय और खुद बाद में खाय तो यह सच्चा दोस्त होगा और वक़्त पड़ने पे आपके लिए क़ुरबानी भी देगा |



Related

moral stories 4459582385019084103

Post a Comment

emo-but-icon

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

इधर उधर से

Comment

Recent

Featured Post

नजफ़ ऐ हिन्द जोगीपुरा का मुआज्ज़ा , जियारत और क्या मिलता है वहाँ जानिए |

हर सच्चे मुसलमान की ख्वाहिश हुआ करती है की उसे अल्लाह के नेक बन्दों की जियारत करने का मौक़ा  मिले और इसी को अल्लाह से  मुहब्बत कहा जाता है ...

Admin

item