सच्चे दोस्त की पहचान मौला अली ने बताया |
किसी ने मुसलमानो के खलीफा हज़रत अली (अ.स ) से पूछा की कोई शख्स उसका सच्चा दोस्त है या नहीं यह कैसे पता किया जाय तो हज़रत अली ने फ़रमा...
https://www.qummi.com/2018/08/blog-post_55.html

किसी ने मुसलमानो के खलीफा हज़रत अली (अ.स ) से पूछा की कोई शख्स उसका सच्चा दोस्त है या नहीं यह कैसे पता किया जाय तो हज़रत अली ने फ़रमाया उसके साथ किसी दावत में जाओ और देखो वो दस्तरख्वान पे कैसा बर्ताव करता है ?
अगर वो अपनी प्लेट में पहले अच्छे अच्छे आइटम निकाल ले बिना यह सोंचे की तुम्हारे लिए भी कुछ रह जाय तो समझ लो यह तुम्हारा दोस्त नहीं है और मौक़ा पड़ने पे धोखा देगा |
अगर वो इन्साफ से जितना खुद ले उतना ही आपके लिए रखे तो यह तुम्हारा दोस्त है लेकिन जैसा आप करेंगे वैसा ही वो भी दोस्ती निभाएगा |
और
अगर वो पहले आपको खिलाय और खुद बाद में खाय तो यह सच्चा दोस्त होगा और वक़्त पड़ने पे आपके लिए क़ुरबानी भी देगा |
अगर वो पहले आपको खिलाय और खुद बाद में खाय तो यह सच्चा दोस्त होगा और वक़्त पड़ने पे आपके लिए क़ुरबानी भी देगा |
