वक़्त को चार हिस्सों में तकसीम करो | इमाम अली रज़ा (अ.स
इमाम अली रज़ा (अ.स ) ने फरमाया की तुम अपने वक़्त को चार हिस्सों में तकसीम करो| १. किसी ने तुम्हे पैदा किया है कोई तुम्हारा हाकिम है...

इमाम अली रज़ा (अ.स ) ने फरमाया की तुम अपने वक़्त को चार हिस्सों में तकसीम करो|
१. किसी ने तुम्हे पैदा किया है कोई तुम्हारा हाकिम है तुम्हारा रब है इसलिए सबसे पहले वक़्त निकालो तुम्हारे और उसके राब्ते के लिए |
२. तुम दुनिया में अकेले रहने नहीं आये हो तुम इस समाज में दुसरे इंसानों से राबता कायम करो | रिश्तेदार,पड़ोसी, समाज के लोग वगैरह से अच्छे ताल्लुकात रखो ,मुहब्बत बढाओ |
३. अपनी रोज़गार के लिए, ज़रूरीयात ज़िन्दगी के लिए |
४.लज़्ज़ात ऐ हलाल --घूमो फिरो, क़ुदरत के नज़ारे देखो, बाग़ में जाओ,खेतों को महसूस करो, वगैरह क्यूँ की यह चौथा जो है वो तुम्हे ताक़त देगा पहले के तीन काम अंजाम देने में |
