वक़्त को चार हिस्सों में तकसीम करो | इमाम अली रज़ा (अ.स

इमाम अली रज़ा (अ.स ) ने फरमाया की तुम अपने वक़्त को चार हिस्सों में तकसीम करो| १. किसी ने तुम्हे पैदा किया है कोई तुम्हारा हाकिम है...



 https://www.facebook.com/hamarajaunpur
इमाम अली रज़ा (अ.स ) ने फरमाया की तुम अपने वक़्त को चार हिस्सों में तकसीम करो|

१. किसी ने तुम्हे पैदा किया है कोई तुम्हारा हाकिम है तुम्हारा रब है इसलिए सबसे पहले वक़्त निकालो तुम्हारे और उसके राब्ते के लिए |

२. तुम दुनिया में अकेले रहने नहीं आये हो तुम इस समाज में दुसरे इंसानों से राबता कायम करो | रिश्तेदार,पड़ोसी, समाज के लोग वगैरह से अच्छे ताल्लुकात रखो ,मुहब्बत बढाओ |

३. अपनी रोज़गार के लिए, ज़रूरीयात ज़िन्दगी के लिए |

४.लज़्ज़ात  ऐ हलाल --घूमो फिरो, क़ुदरत के नज़ारे देखो, बाग़ में जाओ,खेतों को महसूस करो, वगैरह क्यूँ की यह चौथा जो है वो तुम्हे ताक़त देगा पहले के तीन काम अंजाम देने में |




Related

moral stories 8964925370466462920

Post a Comment

emo-but-icon

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

इधर उधर से

Comment

Recent

Featured Post

नजफ़ ऐ हिन्द जोगीपुरा का मुआज्ज़ा , जियारत और क्या मिलता है वहाँ जानिए |

हर सच्चे मुसलमान की ख्वाहिश हुआ करती है की उसे अल्लाह के नेक बन्दों की जियारत करने का मौक़ा  मिले और इसी को अल्लाह से  मुहब्बत कहा जाता है ...

Admin

item