आतंकवादियों के खिलाफ शिया मुजतहिद हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सीसतानी ने दिया जिहाद का फतवा |
आतंकवादियों के खिलाफ शिया मुजतहिद हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सीसतानी ने दिया जिहाद का फतवा | कल दोपहर इराक के मरजा-ए-तक़लीद हज़रत आयतुल...
https://www.qummi.com/2014/06/blog-post.html
आतंकवादियों के खिलाफ शिया मुजतहिद हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सीसतानी ने दिया जिहाद का फतवा |
कल दोपहर इराक के मरजा-ए-तक़लीद हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सीसतानी ने आतंकवादी गिरोह दाइश के खिलाफ 'जिहादे केफ़ाई "का फ़त्वा जारी किया है |
कर्बला में इराक़ के महान मरजा-ए-तक़लीद हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सीसतानी के प्रतिनिधि अब्दुल महदी करबलाई ने कर्बला की नमाज़े जुमा में कहा था कि आयतुल्लाह सीसतानी ने इराक़ी जनता से अपील की है कि वह हथियार उठा लें और इराक़ का आतंकवाद से बचाव करें।
इसी बीच ख़बरें प्राप्त हो रही हैं कि अस्सी हजार से अधिक इराक़ी जनता ने स्वयंसेवी आतंकवादियों से मुकाबले के लिए एक समिति का गठन किया है और इराक़ की स्पेशल फ़ोर्स भी रवाना हो गई है।