सजा देने और माफ़ करने का एक बेहतरीन उदाहरण |
इरान में एक हत्यारे पे अपने दोस्त की हत्या का आरोप था और उसे फँसी की सजा सुनायी गयी | जिस समय हत्यारे को फँसी की सजा दी जा रही थी | हत्यार...


अचानक पीड़ित की माँ वहाँ आयी और उसने हत्यारे को पहले एक कसकर थप्पड़ मारा और उसके बाद उसके गले से फंदा निकाल दिया और उसे माफ़ कर दिया क्यूंकि हत्यारा उसके पुत्र का मित्र था और पीड़ित की माँ को ऐसा लगा की हत्या जोश में हो गयी वरना हत्यारा अपने मित्र की हत्या नहीं करना चाहता था |
इसे कहते हैं इन्साफ और माफ़ करने की बेहतरीन मिसाल |