ईरान का प्रतिनिधि मंडल लखनऊ बड़ा इमामबाडा में |

उत्तर प्रदेश सरकार का मेहमान रहे ईरान के प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख अयातुल्लाह मोहम्मद हस्सन अख्तर साहब से lucknow के बड़े इमा...






उत्तर प्रदेश सरकार का मेहमान रहे ईरान के प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख अयातुल्लाह मोहम्मद हस्सन अख्तर साहब से lucknow के बड़े इमामबाड़े में मिलने का मौक़ा मिला | बात चीत के दौरान उन्होंने अपना मुहब्बत का पैगाम दिया जिसे दुनिया तक ज़रूर पहुंचना चाहिए | इमामबाडा असिफुद्दौला (बड़ा इमामबाडा ) में नमाज़ ऐ जुमा के बाद उन्होंने अपना  सदेश सभी लोगों को दिया गया | जिसके कुछ अंशा आप तक पहुँचाने की कोशिश कर रहा हूँ |



अयातुल्लाह मोहम्मद हस्सन अख्तर साहब  ने साफ़ साफ़ लव्जों में कहा की दुनिया भर में जहां कहीं भी आतंकवादी हमले हो रहे हैं उनका इस्लाम से कोई वास्ता नहीं है क्यूंकि ज़ुल्म इस्लाम का हुक्म नहीं | आज दुनिया भर में मुस्लमान को मुसलमान मारता दिखाई दे रहा है जो इस्लाम के दुश्मनों की कामयाब साजिश का नतीजा है | इस्लाम में तो एक मुसलमान दुसरे मुसलमान का भाई हुआ करता है इसे फिरकों में बांटना यक़ीएनन दुशमन ऐ इस्लाम की साजिश है जिसे आपस में भाईचारा कायम रखते हुए नाकाम करना है |



हम अह्लेबय्त के चाहने वाले हैं इसलिए हमारी ज़िम्मेदारी आपसी भाईचारे को कायम रखने में ज्यादा होती है | दुनिया की आबादी का छटा हिस्सा मुसलमान हैं और इस्लाम का हुक्म है की जो लोग मुसलमान नहीं हैं उनके साथ भी भाईचारे को कायम रखना मुसलमान का फ़र्ज़ हैं | चाहे आप हाप हजरत अली (अ.स) की ज़िन्दगी को समझें या हम्ज्रत मुहम्मद (स.अ.व) की हदीस से जानें आपको सभी जगह दुनिया के सारे इंसानों के साथ मुहब्बत की ज़िन्दगी गुजारनी चाहिए और अगर कहीं दुसरे आप से तादात में कम हैं तो आप की ज़िम्मेदारी उनकी हिफाज़त और उनकी मदद के लिए और भी बढ़ जाती है |



मौला ऐ कायनात हजरत अली (अ.स) ने मालिक ऐ अश्तर को नसीहत की थी कि मुसलमान दीनी एतबार से तुहारे भाई हैं और गैर मुसलमान इंसानियत के रिश्ते से तुम्हारे भाई है |

पूरा सन्देश आप भी सुनें |


Related

society 4920679840066446066

Post a Comment

emo-but-icon

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

इधर उधर से

Comment

Recent

Featured Post

नजफ़ ऐ हिन्द जोगीपुरा का मुआज्ज़ा , जियारत और क्या मिलता है वहाँ जानिए |

हर सच्चे मुसलमान की ख्वाहिश हुआ करती है की उसे अल्लाह के नेक बन्दों की जियारत करने का मौक़ा  मिले और इसी को अल्लाह से  मुहब्बत कहा जाता है ...

Admin

item