सऊदी अरब में हज के दौरान मची भगदड़ में मारे गए हज यात्रियों में कम से कम 44 भारतीय भी

सऊदी अरब में हज के दौरान मची भगदड़ में मारे गए हज यात्रियों में कम से कम 44 भारतीय भी हैं. 13 भारतीय ज़ख़्मी भी हुए. ग़ौरतलब है कि जद्दाह ...

सऊदी अरब में हज के दौरान मची भगदड़ में मारे गए हज यात्रियों में कम से कम 44 भारतीय भी हैं. 13 भारतीय ज़ख़्मी भी हुए.

ग़ौरतलब है कि जद्दाह में गुरूवार को भगदड़ मचने से कम से कम 362 हज यात्रियों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए.

सऊदी अधिकारियों ने बताया है कि शैतान को पत्थर मारने की रस्म के दौरान ये हादसा हुआ

हादसे में मारे गए 44 में से 30 भारतीय नागरिकों की शिनाख़्त हो चुकी है. उनके नाम ये हैं -

1. सबीरन बानो, (57 वर्ष) पत्नी मोहम्मद शरीफ़, सुल्तानपुर, उत्तरप्रदेश
2. रौशन जहाँ, (41 वर्ष) पत्नी अल्ताफ़ुर रहमान, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
3. ज़ैबुन्निसा, (48 वर्ष) पत्नी मोहम्मद शफ़ी शाह, धुले, महाराष्ट्र
4. फ़ौज़िया, (57 वर्ष) पत्नी मेराज अशरफ़, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
5. ख़ातून बेगम, (75 वर्ष) पत्नी शब्बीर अहमद, जयपुर, राजस्थान
6. सीरत फ़ातिमा, (66 वर्ष) पत्नी मोहम्मद अब्दुल सलाम, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
7. सरफ़राज़ अहमद, (58 वर्ष) पुत्र अब्दुल्ला, सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश
8. मोहम्मद बहुद्दीन (60 वर्ष), पुत्र मोहम्मद मोइयुद्दीन, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश
9. रुख़साना बेगम, (55 वर्ष), पत्नी मोहम्मद इदरीस, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
10. आबिदा शकील, (55 वर्ष) पत्नी शकील, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
11. अख़्तरुन्निसा, (45 वर्ष) पुत्री मोहम्मद हबीब अली, सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश
12. मोहम्मद शरीफ़, (60 वर्ष), पुत्र ग़ुलाम रसूल, सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश
13. मोईदीन कुट्टी, (63 वर्ष) पुत्र कुन्ना, पलक्कड़, केरल
14. इमेरुम्मा, (62 वर्ष), पत्नी मोईदीन कुट्टी, पलक्कड़, केरल
15. निसार अहमद, (34 वर्ष), पुत्र जुमान, अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश
16. रईसा बानो, (53 वर्ष) पत्नी अब्दुल रशीद, जयपुर, राजस्थान
17. कासिम अली शेख़ (71 वर्ष) पुत्र शेख़ हरान, 24 परगना, पश्चिम बंगाल
18. मोहम्मद इदरीस, (59 वर्ष) पुत्र शेख बफ़ाती, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
19. जमशेद अली, (54 वर्ष) पुत्र मोहम्मद कबूल, बागपत, उत्तर प्रदेश
20. हनीफ़ुन्निसा बेगम, (38 वर्ष), पत्नी मोहम्मद इब्राहिम शरीफ़, हैदराबाद, आंध्रप्रदेश
21. सलमा बेगम पठान, (65 वर्ष), पत्नी पठान हिलाल ख़ान, औरंगाबाद, महाराष्ट्र
22. मोहम्मद अब्दुल शकूर, (56 वर्ष) पुत्र मोहम्मद इख़ासिम, रंगारेड्डी, आंध्र प्रदेश
23. नसीम बानो, (51 वर्ष) पत्नी सैयद यूसुफ़, परभानी, महाराष्ट्र
24. रशीदन बी, (58 वर्ष) पत्नी अज़ीम ख़ान, जबलपुर, मध्यप्रदेश
25. क़मरुन्निसा, (58 वर्ष) पत्नी अब्दुल गफ़ूर, उज्जैन, मध्यप्रदेश
26. इब्राहीम फ़लीदाद,
27. सुलेमान
28. अबू बाकर, (55 वर्ष) पुत्र मोयी, कोयीकोड, केरल
29. मोहम्मद आलम सिद्दिक़ी, (32 वर्ष) पुत्र शाहिदा बेगम, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
30. शाहिदा बेगम, (56 वर्ष) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

Source

Post a Comment

emo-but-icon

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

इधर उधर से

Comment

Recent

Featured Post

नजफ़ ऐ हिन्द जोगीपुरा का मुआज्ज़ा , जियारत और क्या मिलता है वहाँ जानिए |

हर सच्चे मुसलमान की ख्वाहिश हुआ करती है की उसे अल्लाह के नेक बन्दों की जियारत करने का मौक़ा  मिले और इसी को अल्लाह से  मुहब्बत कहा जाता है ...

Admin

item