17 मई को पहली रमजान और ईद 16 जून को: डॉ कल्बे सादिक़


आज डॉ कल्बे सादिक़ ने एलान किया कि 16 मई 2018 को रमज़ान का चाँद होगा और पहली रमज़ान 17 मई और ईद का चाँद 15 जून को नज़र आएगा इसलिए ईद 16 जून 2018 को होगी।
उनके दफ्तर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि मैंने यह एलान एस्ट्रोनॉमिकल तकनीकी के आधार पर किया है और चाँद कमेटियां शरई उसूलों पर भी चाँद का एलान करेंगी।
पिछले कई सालों से डॉ कल्बे सादिक रमजान व ईद के चाँद का एलान पहले ही कर देते हैं और यह सब वह एस्ट्रोनॉमिकल साइंस की तकनीकों का इस्तेमाल करके करते हैं।
