हक़ (सत्य) और बातिल (असत्य) में कितनी दूरी है? इमाम हसन (अ)

इमाम हसन (अ) और शाम के एक व्यक्ति से सवाल जवाब शामी ने पुछा : हक़ (सत्य) और बातिल (असत्य) में कितनी दूरी है? इमाम हसन (अ) हक...




इमाम हसन (अ) और शाम के एक व्यक्ति से सवाल जवाब

शामी ने पुछा :

हक़ (सत्य) और बातिल (असत्य) में कितनी दूरी है?

इमाम हसन (अ) हक़ (सत्य) और बातिल (असत्य) के बीच चार उंगलियों का अंतर है, तो जो कुछ तुम अपनी आँखों से देखों वह सत्य और जो अपने कानों से सुनते हो उनमें से बहुत कुछ असत्य होता है


और ज़मीन एवं आसमान के बीच कितनी दूरी है?

इमाम ने फ़रमायाः धरती और आसमान के बीच एक मज़लूम की फ़रियाद  जितनी दूरी है और जो भी इसके अतिरिक्त तुमको बताए झूठ कहा है।


क़ौसे कज़ह (इन्द्रधनुष) क्या है?


इमाम ने फ़रमायाः वाय हो तुम पर क़ौसे क़ज़ह न कहो, क्योंकि कज़ह शैतान का नाम है, वह ईश्वर का धनुष हैं और नेमतों की अधिकता और उस क्षेत्र के लोगों के लिये बाढ़ से अमान की निशानी है।


(ख़ेसाल, बाब 10, हदीस 33)




Related

features 2288856127504496615

Post a Comment

emo-but-icon

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

इधर उधर से

Comment

Recent

Featured Post

नजफ़ ऐ हिन्द जोगीपुरा का मुआज्ज़ा , जियारत और क्या मिलता है वहाँ जानिए |

हर सच्चे मुसलमान की ख्वाहिश हुआ करती है की उसे अल्लाह के नेक बन्दों की जियारत करने का मौक़ा  मिले और इसी को अल्लाह से  मुहब्बत कहा जाता है ...

Admin

item