सहाबि-ए-रसूल की क़ब्र की बे हुरमती

सीरिया में बागि़यों के ज़रिये सहाबि-ए-रसूल जनाबे हुज्र बिन अदी की क़ब्र की बे हुरमती के मज़मूम वाकि़या पर आज मजलिसे ओलमाए हिन्द के सेन्ट्र...

सीरिया में बागि़यों के ज़रिये सहाबि-ए-रसूल जनाबे हुज्र बिन अदी की क़ब्र की बे हुरमती के मज़मूम वाकि़या पर आज मजलिसे ओलमाए हिन्द के सेन्ट्रल आफिस इमामबाड़ा गु़फरानमआब में एक जल्सा हुआ जिसकी सदारत मौलाना सै0 कल्बे जवाद नक़वी साहब ने की। जल्से को सम्बोधित करते हुए मजलिसे ओलमाए हिन्द के जनरल सेक्रेट्री मौलाना कल्बे जवाद साहब ने कहा कि सीरिया में जो कुछ बागि़यों ने रसूल के सहाबी हुज्र बिन अदी की क़ब्र के साथ किया उनकी इस हरकत को हक़ीकी मुसलमान कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते। यह लोग मुसलमान होने के नाम पर इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं। 

मुसलमान सोचें कि आखिर जो लोग रसूल के सहाबी की क़ब्र को खोदकर उनकी लाश निकाल ले गये उनका इस्लाम से क्या सम्बन्ध है? 




Related

सहाबि-ए-रसूल 2048970422982319588

Post a Comment

emo-but-icon

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

इधर उधर से

Comment

Recent

Featured Post

नजफ़ ऐ हिन्द जोगीपुरा का मुआज्ज़ा , जियारत और क्या मिलता है वहाँ जानिए |

हर सच्चे मुसलमान की ख्वाहिश हुआ करती है की उसे अल्लाह के नेक बन्दों की जियारत करने का मौक़ा  मिले और इसी को अल्लाह से  मुहब्बत कहा जाता है ...

Admin

item