सहाबि-ए-रसूल की क़ब्र की बे हुरमती
सीरिया में बागि़यों के ज़रिये सहाबि-ए-रसूल जनाबे हुज्र बिन अदी की क़ब्र की बे हुरमती के मज़मूम वाकि़या पर आज मजलिसे ओलमाए हिन्द के सेन्ट्र...
https://www.qummi.com/2013/05/blog-post_6.html
सीरिया में बागि़यों के ज़रिये सहाबि-ए-रसूल जनाबे हुज्र बिन अदी की क़ब्र की बे हुरमती के मज़मूम वाकि़या पर आज मजलिसे ओलमाए हिन्द के सेन्ट्रल आफिस इमामबाड़ा गु़फरानमआब में एक जल्सा हुआ जिसकी सदारत मौलाना सै0 कल्बे जवाद नक़वी साहब ने की। जल्से को सम्बोधित करते हुए मजलिसे ओलमाए हिन्द के जनरल सेक्रेट्री मौलाना कल्बे जवाद साहब ने कहा कि सीरिया में जो कुछ बागि़यों ने रसूल के सहाबी हुज्र बिन अदी की क़ब्र के साथ किया उनकी इस हरकत को हक़ीकी मुसलमान कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते। यह लोग मुसलमान होने के नाम पर इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं।
मुसलमान सोचें कि आखिर जो लोग रसूल के सहाबी की क़ब्र को खोदकर उनकी लाश निकाल ले गये उनका इस्लाम से क्या सम्बन्ध है?
मुसलमान सोचें कि आखिर जो लोग रसूल के सहाबी की क़ब्र को खोदकर उनकी लाश निकाल ले गये उनका इस्लाम से क्या सम्बन्ध है?