धरती से सूरज की दूरी
एक शख्स ने इमाम अली(अ.स) से पूछा: मुझमें और सूरज मैं कितनी दूरी है? इमाम अली (अ.स० ने जवाब दिया. " यदि एक अरबी घोडा यहाँ से अभी चलना श...

वो शख्स संतुष्ट हो के चला गया . यहाँ आप १४०० साल पहले हज़रात अली(अ.स) के इल्म का अंदाज़ा लगा सकते हैं.. इस जवाब को आज ऐसे समझा जा सकता है..
एक अरबी घोड़े की रफ़्तार २२ कम घंटे हुआ करती है.. एक दिन मैं यह तकरीबन ५२० मील हुआ.
तीस दिनों मैं यह ताक्रीन १५५०० ( ५२० x 29.५ ) हुआ.
एक साल मैं यह १८६००० मील हुआ. और ५०० साल मैं ९,३४,००,००० मील हुआ..
आज यह साबिक हो चुका है की जब सूरज धरती से करीब होता है तो यह ९ ,१० ,०० ,००० मील दूर होता है और जब यह दूर होता है तो इसकी दूरी होती है.. ९ ,४८ ,०० ,००० मील
इस का औसत निकला जाए तो सही दूरी हुए..९ ३०,०००,०० मील.
आप देख सकते हैं की हज़रात अली (अ.स) ने १४०० साल पहले ही धरती से सूरज की दूरी बता दी थी.
फिर तो धरती से चांद की दूरी भी बताई होगी?
ReplyDeleteइस नए चिट्ठे के साथ हिंदी ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!
ReplyDeletenice post .
ReplyDeleteyah to aapne ek gyan diya
ReplyDelete