धरती से सूरज की दूरी

एक शख्स ने इमाम अली(अ.स) से पूछा: मुझमें और सूरज मैं कितनी दूरी है? इमाम अली (अ.स० ने जवाब दिया. " यदि एक अरबी  घोडा यहाँ से अभी चलना श...

एक शख्स ने इमाम अली(अ.स) से पूछा: मुझमें और सूरज मैं कितनी दूरी है? इमाम अली (अ.स० ने जवाब दिया. " यदि एक अरबी  घोडा यहाँ से अभी चलना शुरू केरे और ५०० साल तक लगातार चलता रहे तो वोह सूरज तक पहुँच जाएगा..
वो शख्स संतुष्ट हो के चला गया . यहाँ आप १४०० साल पहले हज़रात अली(अ.स) के इल्म का अंदाज़ा लगा सकते हैं.. इस जवाब को आज ऐसे समझा जा सकता है..
एक अरबी घोड़े की रफ़्तार २२ कम घंटे हुआ करती है.. एक दिन मैं यह तकरीबन ५२० मील हुआ.
तीस दिनों मैं यह ताक्रीन १५५०० ( ५२० x 29.५ ) हुआ.
एक साल मैं यह १८६००० मील हुआ. और ५०० साल मैं ९,३४,००,००० मील हुआ..
आज यह साबिक हो चुका है की जब सूरज धरती से करीब होता है तो यह ९ ,१० ,०० ,००० मील दूर होता है और जब यह दूर होता है तो इसकी दूरी होती है.. ९ ,४८ ,०० ,००० मील 
इस का औसत निकला जाए तो सही दूरी हुए..९ ३०,०००,०० मील.
आप देख सकते हैं की हज़रात अली (अ.स) ने १४०० साल पहले ही धरती से सूरज की दूरी बता दी थी.

Related

अहले बैत 3873210262245876005

Post a Comment

  1. फिर तो धरती से चांद की दूरी भी बताई होगी?

    ReplyDelete
  2. इस नए चिट्ठे के साथ हिंदी ब्‍लॉग जगत में आपका स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete

emo-but-icon

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

इधर उधर से

Comment

Recent

Featured Post

नजफ़ ऐ हिन्द जोगीपुरा का मुआज्ज़ा , जियारत और क्या मिलता है वहाँ जानिए |

हर सच्चे मुसलमान की ख्वाहिश हुआ करती है की उसे अल्लाह के नेक बन्दों की जियारत करने का मौक़ा  मिले और इसी को अल्लाह से  मुहब्बत कहा जाता है ...

Admin

item