क़ुरआने मजीद में जिन लोगों पर लानत की गई उन्में चन्द गिरोह यह है

चन्द गिरोहों पर क़ुरआने मजीद में ख़ुदा और औलिया-अल्लाह की तरफ़ से वाज़ेह तौर (ख़ुले रूप) से लानत की गई है। सवाल यह पैदा होता ह...




चन्द गिरोहों पर क़ुरआने मजीद में ख़ुदा और औलिया-अल्लाह की तरफ़ से वाज़ेह तौर (ख़ुले रूप) से लानत की गई है।
सवाल यह पैदा होता है कि "लानत" के क्या मतलब है?
तो इस सवाल के जवाब में यह कहा जायेगा कि लानत के मानी दूरी करना और छोङ देना हैतो अब ख़ुदा की लानत का मतलब यह है कि ख़ुदा किसी को अपनी रहमत से दूर कर दे या अपने  लुत्फ़ ओ करम को ख़त्म कर दे।
क़ुरआने मजीद में जिन लोगों पर लानत की गई उन्में चन्द गिरोह यह है-
1. ख़ुदा और रसूल को अज़ीयत देने वाले।
2. हक़ाएक़े इलाही पर पर्दा डालने वाले।
3. ज़ालेमीन (ज़ुल्म करने वाले)


Related

quran 4107242732492230586

Post a Comment

emo-but-icon

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

इधर उधर से

Comment

Recent

Featured Post

नजफ़ ऐ हिन्द जोगीपुरा का मुआज्ज़ा , जियारत और क्या मिलता है वहाँ जानिए |

हर सच्चे मुसलमान की ख्वाहिश हुआ करती है की उसे अल्लाह के नेक बन्दों की जियारत करने का मौक़ा  मिले और इसी को अल्लाह से  मुहब्बत कहा जाता है ...

Admin

item